scriptRajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को ‘निपटाने’ में जुटी BJP, बना लिया है Master plan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को ‘निपटाने’ में जुटी BJP, बना लिया है Master plan

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने कमजोर विधानसभा सीटों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्टी ने 30 जिलों की 115 कमजोर सीटों पर काम करने के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
 

जयपुरApr 26, 2023 / 03:40 pm

Navneet Sharma

bjp_cong.jpg

Rajasthan Election 2023: भाजपा ने कमजोर विधानसभा सीटों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्टी ने 30 जिलों की 115 कमजोर सीटों पर काम करने के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है। BJP ने कुछ समय पहले ए, बी, सी और डी श्रेणी में सीटों को बांटा था। अब कमजोर सीटों पर प्रभारी लगाकर काम बांट दिया गया। ये नेता इन विधानसभाओं में जाकर यह देखेंगे कि कैसे यहां पार्टी को मजबूत किया जा सकता है और 2023 के विधानसभा चुनाव में किस तरह से जीत दर्ज की जा सकती है। इसके लिए खास Master Plan तैयार कर लिया है।

इन 115 सीटों पर पार्टी ने सांसद-विधायकों को भी जिम्मेदारी दी है। झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, जोधपुर, बांसवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा कमजोर सीटें आंकी गई हैं। यहां पांच से लेकर आठ विधानसभा सीटें कमजोर श्रेणी में रखी गई हैं। यह सभी सीटें बी, सी और डी श्रेणी में आई हैं।

इनको भी सौंपा जिम्मा
पार्टी ने सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सुमेधानन्द सरस्वती, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मनोज राजोरिया, बाबा बालकनाथ, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, अर्जुन मेघवाल, भागीरथ चौधरी, पी.पी. चौधरी, विधायक कन्हैया लाल चौधरी , निर्मल कुमावत, राम लाल शर्मा, नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, चन्द्रभान सिंह आक्या, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सुरेश रावत सहित कई नेताओं को कमजोर सीटों की जिम्मेदारी दी है।

मुख्यमंत्री की सीट की जिम्मेदारी विधायक गर्ग को: भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधानसभा सीट सरदारपुरा को डी श्रेणी यानी सबसे कमजोर श्रेणी में रखा है। यहां भाजपा को मजबूत करने का जिम्मा विधानसभा में भाजपा के सचेतक और विधायक जोगेश्वर गर्ग को सौंपा गया है। जोगेश्वर गर्ग जालोर से विधायक हैं।
भाजपा के बड़े नेता संभालेंगे 30 जिलों की 115 कमजोर विस सीटों की कमान


किस जिले में कौनसी सीटें कमजोर श्रेणी में

श्रीगंगानगर- सादुलशहर, श्रीगंगानगर, श्री करणपुर

हनुमानगढ़- हनुमानगढ़, नोहर, भादरा

बीकानेर- खाजूवाला, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़

चूरू- सादुलपुर, तारानगर

झुंझुनूं- सुजानगढ़, पिलानी, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी

सीकर- फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दातारामगढ, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर

जयपुर- कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, दूदू, जमवारामगढ़, बस्सी

अलवर- तिजारा, किशनगढ़बास, बहरोड, बानसूर, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़

भरतपुर- कामां, नगर, नदबई, वैर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, बयाना

धौलपुर- बसेड़ी, बाड़ी, राजाखेड़ा

करौली- टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोटरा

दौसा- बांदीकुई, महुवा, सिकराय, दौसा, लालसोट

भीलवाड़ा- मांडल, सहाड़ा

सवाईमाधोपुर- गंगापुरसिटी, बामनवास, सवाईमाधोपुर, खंडार

टोंक- निवाई, टोंक, देवली-उनियारा

अजमेर- मसूदा, केकड़ी

नागौर- लाडनू, डीडवाना, जायल, खींवसर, डेगाना, परबतसर, नावा

जोधपुर- लोहावट, शेरगढ़, औसियां, भोपालगढ़, सरदारपुरा, लूणी, बिलाड़ा

जैसलमेर- जैसलमेर

बाड़मेर- शिव, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, गुढ़ामालानी, चौहटन

जालोर- सांचौर

उदयपुर- खेरवाड़ा, वल्लभनगर

प्रतापगढ़- धरियावाद

डूंगरपुर- सागवाड़ा, चौरासी, डूंगरपुर

बांसवाड़ा- बागीदौरा, बांसवाड़ा, कुशलगढ़, बैगूं, निम्बाहेड़ा

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़

राजसमंद- भीम, नाथद्वारा

बूंदी- हिंडौली

कोटा- पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर

बारां- अंता, किशनगंज, बारां-अटरू

https://youtu.be/S011hKZ2Vas

Home / Jaipur / Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को ‘निपटाने’ में जुटी BJP, बना लिया है Master plan

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो